Add To collaction

झूठी मुस्कुराहटों का मुखौड़ा लगाना पड़ता है

झूठी मुस्कुराहटों का मुखौड़ा लगाना पड़ता है

खुशी खुशी से जी भर कर जीने के लिए
जीवन में थोड़ा सा सुकून चाहिए
चाहे कांटे आए या अंगारे राहों पर
झूठी मुस्कुराहटों का मुखौड़ा लगाना पड़ता है।
हमारे दिल के अंदर गमों का पहाड़ होता है
फिर भी नजरंदाज कर मुस्कुराना पड़ता है
आज अनेकों बेरोजगार और लाचार है फिर भी
झूठी मुस्कुराहटों का मुखौटा लगाना पड़ता है।
जिंदगी में चाहे हो कितनी ही तकलीफें
अपने आंसु सबसे छुपाना पड़ता है 
दर्द की परिभाषा मैं क्या बताऊं
झूठी मुस्कुराहटों का मुखौटा लगाना पड़ता है।
पंचतत्व आभा से है हम निर्मित
मिट्टी का आशियाना है हमारा
जन्म जीवन और मृत्यु है निश्चित
झूठी मुस्कुराहटों का मुखौटा लगाना पड़ता है।
जिंदगी में कुछ पाने के लिए
जुनून होना चाहिए आगे बढ़ने का
जिंदगी में मंजिल मिले या ना मिले
झूठी मुस्कुराहटों का मुखौटा लगाना पड़ता है।
वाकिफ है हम दुनिया के सारे रिवाजों से फिर भी 
ख्वाहिशों का समुंदर सबके अंदर उफान पर है 
दुनिया में अपना लोहा मनवाने के लिए
झूठी मुस्कुराहटों का मुखौटा लगाना पड़ता है।

नूतन लाल साहू

   19
6 Comments

Mohammed urooj khan

30-Jan-2024 11:05 AM

👌🏾👌🏾

Reply

Milind salve

28-Jan-2024 04:35 PM

Nice one

Reply

Madhumita

28-Jan-2024 03:50 PM

V nice

Reply